मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के गृह प्रवेशम् कार्यक्रम के बाद उपस्थित नागरिकों से भेंट की। स्टेडियम प्रांगण में लगाई गई विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी में पीएम स्वनिधि, आजीविका मिशन, सेफसिटी, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों एवं स्व-सहायता समूह के उत्पादों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शित सामग्रियों के संबंध में संचालकों से जानकारी ली। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से स्व-सहायता समूह द्वारा मिट्टी से बनाए गए खिलौने, सजावटी सामान, मूर्तियाँ, कपड़े आदि का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेफसिटी की प्रदर्शनी स्टॉल पर बालिकाओं से चर्चा की और उनके साथ तथा अन्य स्टॉलों के संचालकों के साथ फोटो भी खिंचवाये। उन्होंने नव निहाल बच्चे से हाथ मिलाया, दुलार किया और शुभाशीष दिया। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों से भेंट की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाया।
Contact us
- Rajesh Kumar Soni (Owner & Editor)
- khabarnavrang@gmail.com
- 7828531958
Download App
Follow us on
© 2023 Copyrights Reserved | Khabar Navrang | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.