दरअशल ग्राम पंचायत महयाबा मे ऊँचे पर्वत पर बिराजे भैरव नाथ की प्रेरणा से समाज सेवी जीतू दादा ने निर्णय लिया है की हमारे ग्राम पंचायत महयाबा मे ऐसे कुछ परिवार है
जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक ठाक न होने के कारण ऐसे परिवार अपने भगवान स्वरूप नन्हें बच्चो को स्कूल भेजनें के लिए शिक्षा सामग्री नहीं जुटा पाते है जिसके आभाव मे बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते
वही दूसरी ओर कुछ ऐसे भी परिवार के सदस्यों को देखा व सुना गया है की अपने बच्चों के भविष्य को नजर अंदाज कर खुद शराब, गुटखा, आदि ब्यशन मे संलिप्त रहते है
*जिसको मद्दे नजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है की ग्राम के ऐसे चिन्हित भगवान स्वरूप नन्हें बच्चो के लिए शिक्षा सामग्री किट उपलब्ध कराया जायेगा*
*साथ ही शराब, गुटखा सेवन करने वाले कुछ चिन्हित ऐसे परिवार के सदस्यों को भी संदेश यही होगा आप लोग एक़ संकल्प लो अपने परिवार व बच्चों के* *भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए* भैरव नाथ मे की जो भी ब्यशन सेवन करते आ रहें वह हमेशा हमेशा के लिए त्याग दिया गया अब कभी भी शराब व गुटखा जो भी है सेवन नहीं किया जायेगा
ऐसे उक्त परिवार को समाज सेवी जीतू दादा द्वारा एक़ नवाचार के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जायेगा
*क्रांतिकारी*
*R. K. SONI*
*सामाजिक कार्यकर्त्ता /पत्रकार*
( *बुंदेलखंड बहुचर्चित* )