आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहे दिलीप अहिरवार को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी 49 चंदला विधानसभा मे
*ब्रेकिंग न्यूज़* ✒️✒️✒️✒️
*चंदला विधानसभा क्षेत्र*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रगति पर है
प्रत्याशी अपनी -अपनी विधानसभा सभाओ मे जन सम्पर्क करते हुए दिखाई दे रहे है
बात करे जिला छतरपुर मध्यप्रदेश के एक ऐसी 49 चंदला विधानसभा क्षेत्र जहाँ पर भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही के दिनों मे एक ऐसें प्रत्याशी को टिकट देने का कार्य किया है
जिसका थाना कोतवाली जिला छतरपुर मे आपराधिक रिकार्ड दर्ज है
जो इस प्रकार सें है नाम पता आरोपी दिलीप अहिरवार पिता लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार निवासी टॉरिया मुहल्ला छतरपुर थाना कोतवाली छतरपुर अपराध क्रमांक 39/210 धारा 294,323,506 बी 34
अपराध क्रमांक 99/2010 धारा 147,186,353,336,427,3 सार्वजनिक सम्पति को नुकसान
अपराध क्रमांक 101/2010 धारा -147,436
अपराध क्रमांक 460/2011धारा – 147,148,149,294,323,506
अपराध क्रमांक 506/2012 धारा 13 जुआ एक्ट
दरअसल उक्त 49 चंदला विधानसभा मे भाजपा सें बनाये गए प्रत्याशी दिलीप अहिरवार के आपराधिक रिकॉर्ड की चर्चाए सम्पूर्ण विधानसभा मे जन जन तक ब्याप्त होती हुई नजर आ रही है
क्षेत्रीय जनता जनार्दन का रुझान सूत्रों की माने तो उक्त भाजपा प्रत्याशी दिलीप अहिरवार को बनाये जाने को लेकर भाजपा समर्पित समर्थक व वोटर अन्य पार्टिया व प्रत्याशीयों को समर्थन करने पर आमादा होते हुए नजर आ रहे
वही दूसरी ओर सम्पूर्ण 49 चंदला विधानसभा मे आने वाले कल मे बड़ा बदलाव होने की संभावनाए फिर हाल देखने को मिल सकता है
बता दे की भाजपा पार्टी की 49 चंदला विधानसभा मे बिगड़ते समीकरण बड़े नुकसान की ओर इंगित होते हुए दिखाई दे रहे है
वही दूसरी क्या भाजपा प्रत्याशी दिलीप अहिरवार अपने ऊपर लगे आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर जनता के बीच कैसे छुपाने या बताने साथ ही जनता के बीच बिश्वास क़ायम रखने हेतु किस तरहा सें प्रयास करते हुए दिखाई देंगे यह एक सवालिया निशान है जो अपने मंसूबो के अनुरूप कामयाबी के पटल पर पहुचेगे
जनता की अदालत मे जनता का फैसला क्या होगा यह भविष्य तय करेगा आखिरकार भाजपा पार्टी का झंडा लहरा पाएंगे या कमल बिना जनता के आशीर्वाद रूपी पानी के समय सें पहले ही मुरझा जायेगा देखना होगा
*क्रांतिकारी*
*R. K. SONi*
*सामाजिक कार्यकर्ता /पत्रकार*