*शांति समिति की बैठक थाना प्रांगण सरवई मे हुई सम्पन्न*
*ब्रेकिंग न्यूज़*📌📌📌📌
*चंदला विधानसभा*
📌📌📌📌📌📌📌📌
आगामी हिन्दू एवं मुस्लिम त्यौहारो गणेश चतुर्थी एवं ईद को मद्देनजर रखते हुए( डी. आई जी. ) ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक अमित साघी छतरपुर मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सरवई अतुल झा के नेतृत्व मे शांति समिति बैठक का आयोजन रखा गया
बता दे की बैठक के दौरान सरवई सर्किल अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचलो के समस्त जनता जनार्दन से अपील की गई की आगामी आने वाले त्यौहारो को शांति पूर्वक हर्षउल्लास के साथ मनाये
दरअसल समाज मे कही न कही अराजक तत्वों को थाना प्रभारी सरवई अतुल झा द्वारा संदेश दिया गया यह की कोई भी ब्यक्ति यदि अराजकता फैलाता हुआ पाया जाता है तो दंडात्मक कार्यवाहिया की जाएगी
जिससे समाज मे शांति ब्यवस्था क़ायम रखने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम होगा
दरअशल सरवई सर्किल की यदि बात की जाये तो कही न कही शराबी एवं गंजेड़ी साथ ही जुआरियो की तादात बढ़ती जा रही है जिसके कारण कई दफा उक्त कृत्यो मे संलिप्त ब्यक्तियों द्वारा समाज मे अराजकता फैलाने मे एक उदंडता करने पर आमादा होते हुए दिखाई पड़ते नजर आते रहे है
दरअशल सामाजिक सौहार्द एवं शांति ब्यवस्था क़ायम रखने हेतु अवैध गोरख धंधा करने वालों एवं संलिप्त ऐसे अराजकता फैलाने वाले लोगो पर प्रशासन को सख्ती से पेस आना होगा जनहितार्थ हेतु
वही दूसरी ओर सभी पहलुओं पर थाना प्रभारी सरवई अतुल झा ने बैठक के दौरान परिचर्चाए की
*उपस्थित रहे*
क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं सरवई सरपंच कृष्ण चंद्र साहू ( मोदी) एवं पत्रकार बंधु
*क्रांतिकारी*
*R. K. SONi*
*सामाजिक कार्यकर्त्ता /पत्रकार*