*भाजपा चंदला विधायक राजेश कुमार प्रजापति द्वारा चित्रकूट कामतानाथ जा रहे श्रद्धालुओं के प्रति सेवा भाव से चाय नाश्ता करवाया*
*ब्रेकिंग न्यूज़*✒️✒️✒️
*चंदला विधानसभा*
📌📌📌📌📌📌📌📌
भाजपा चंदला विधायक राजेश कुमार प्रजापति ने चित्रकूट कामतानाथ जा रहे श्रद्धालुओं को चाय नाश्ता करवाया
दरअसल आने वाली आगामी अमावस्या को लेकर जिला छतरपुर की जनता जनार्दन चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन परिक्रमा हेतु लगातार भारी तादाद मे पदयात्रा एवं वाहनों से फिलहाल अभी से निरंतर यात्रा करते हुए जा रहे है
जिसको मद्देनजर रखते हुए भाजपा चंदला विधायक राजेश कुमार प्रजापति द्वारा अपनी विधानसभा से निकल रहे जिला छतरपुर एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को भावपूर्ण चाय नाश्ता करवाया गया एवं मंगलमयी यात्रा की हार्दिक शुभकामनाये बधाई देते हुए कामतानाथ से खुशहाली एवं यात्रा सफलता पूर्ण होने की कामनाये किया
बता दे की भाजपा चंदला विधायक राजेश कुमार प्रजापति ने कहा की हमारी भारतीय संस्कृति एवं सनातन साथ ही परम्पराओ को जीवंत बनाये रखने का हमारा दायुत्व है जो हमारे द्वारा विगत वर्षो से लगातार निर्वहन किया जा रहा है भविष्य मे भी कामतानाथ जी की कृपा से निरंतर जारी रखा जायेगा
उक्त कार्यक्रम कन्दैला ग्राम मे रखा गया जो की उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती चंदला विधानसभा का एक ग्राम पंचायत है जहाँ से कामतानाथ जा रहे श्रद्धालुओं का आवागमन जारी बना हुआ है
कार्यक्रम मे मौजूदगी रही
विधायक प्रतिनिधि महेश दुबेदी
सरपंच कन्दैला एवं कार्यकर्त्ता पदाधिकारी गण आदि
*क्रांतिकारी*
*R. K. SONi*
*सामाजिक कार्यकर्त्ता /पत्रकार*