*प्रधानाध्यापक रामशरण अहिरवार प्राथमिक शाला महोई कला मे पदस्थ सेवानिवृत हुए*
*भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया*
*ब्रेकिंग न्यूज़*✒️
*चंदला विधानसभा*
✒️✒️✒️✒️✒️
प्रधानाध्यापक रामशरण अहिरवार के कार्यकाल दौरान अध्ययन अध्यापन मे अदुतीय कार्यशैली रही
बता दे की इन्होने दिनांक 11/02/1980 को नियुक्ति मिलते ही ग्राम नेहरा बिद्यालय से अपनी सेवाएं देना सुभारम्भ किया था इसके पश्चात खडेहा, सरवई, रेवना,साथ ही महोईकला, नाहरपुर मे 12 वर्ष का सफर पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हुए
जिसको मद्देनजर रखते हुए स्कूल स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन रखा गया एवं ससम्मान पूर्वक विदाई किया गया
दरअशल प्रधानाध्यापक रामशरण अहिरवार ने अनेको नवाचार किया है जिसमे से बिषय वस्तु से संबंधित रेखा चित्रों, कागज की कटिंग एवं गीली मिट्टी द्वारा टीचिंग लर्निग मटेरियल के रूप मे बच्चो को अध्ययन, अध्यापन के दौरान ज्ञानार्जन का बोध कराने के रूप मे महत्वपूर्ण भूमिका रही
वही दूसरी ओर देखा जाये तो इनको 1995 मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर तत्कालीन जिला छतरपुर कलेक्टर राधेश्याम जुलानिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था, साथ ही साथ राज्य शैक्षीक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर भोपाल द्वारा वर्ष 1997 से लेकर 2001 तक ब्लॉक, जिला, राज्य स्तरीय अनेको उत्कृस्ट प्रमाण पत्रों से नावाजा गया
एवं प्रथम दो वर्ष विकास खंड शैछिक समन्यवक (B. R. C.) के पद पर वर्ष 2096 मे ब्लॉक गौरिहार (बारीगढ़ ) मे कार्यरत रहे
दरअशल प्रधानाध्यापक रामशरण अहिरवार का कार्यकाल सराहनीय रहा
*क्रांतिकारी*
*R. K. SONi*
*सामाजिक कार्यकर्ता /पत्रकार*