*सरवई मे दंगल का आयोजन पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार ने करवाया*
*दंगल के बीच मैदान मे मचा हुड़दंग एवं खेले गए सियासी दांव, पेच*
*दंगल एक नजराना था, निशाना सियासी दांव/पेच पर लगाना था*
*ब्रेकिंग न्यूज़* =📌📌📌
*चंदला विधानसभा*
📌📌📌📌📌📌📌📌
जिला छतरपुर मध्यप्रदेश के 49 चंदला विधानसभा क्षेत्र मे जैसे, जैसे आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे वैसे ही एक से बढ़कर एक नजारे देखने को लेकर यदि बात की जाये तो आये -दिन वार /पलटवार देखने, सुनने को मिलता हुआ नजर आ रहा
दरअशल बिगत दिनों कांग्रेस से संभावित 49 चंदला विधानसभा क्षेत्र से दावेदार पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार
द्वारा ग्राम पंचायत सरवई के बछिया दिवाला मंदिर के पास दंगल का आयोजन रखा
बता दे की पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार ने यदि देखा जाये तो कही पे नजरें कही पे निशाना लगाने वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए दिखाई पड़े दंगल के दौरान खेला सियासी दांव /पेंच
दंगल को रोक कर भाजपा पर जमकर सवालिया निशानो की बौछार कर डाली
पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार ने कहा की जनता जनार्दन को सुनते हुए हमे जानकारी मिली है की पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार बाहरी प्रत्याशी है
क्या खजुराहो सांसद बी. डी. शर्मा बाहरी नहीं थे जो एक भी जनता के हित मे कार्य नहीं किये
वही दूसरी ओर देखा जाये तो क्या पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार को बाहरी होने को लेकर जो चंदला विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन बाहरी प्रत्याशी को बहिस्कार करने की आवाज बुलंद कर रही है तो उक्त पहलू मे अपने आप को समाहित करने या आत्मसात करने साथ ही मानने का बोध हो चुका है
फिलहाल पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार बड़े, बड़े दावे विकाश कार्य को लेकर आये दिन करते हुए प्रयासरत है कही पे बस स्टैंड कही पे गौवंश की ब्यवस्थाओ को लेकर आदि,
सरवई मे हुए दंगल को लेकर देखा जाये तो महिला पहलवान ज़ब अखाड़े पर उतरी तो हुडदंग मचा बीच मे ही दंगल को रोकना पड़ा पुलिस के जवानो को समझ ही नहीं आया की कब अब्यवस्थाए हो गई मैदान मे सिर्फ भीड़ मे कुछ गणमान्य लोग फसे रहे साथ ही अराजक तत्वो द्वारा अब्यवस्थाए फैलाते रहे आखिरकार कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई
*क्रांतिकारी*
*R. K. SONi*
*सामाजिक कार्यकर्त्ता /पत्रकार*