जिला छतरपुर मध्यप्रदेश के राजनगर विधानसभा अंतर्गत ग्राम भियाताल मे सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन🎊 मनाया गया
सपा पार्टी की महिला सभा से कार्यकारी मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कुं रानी रैकवार की अध्यक्षता मे सैकड़ों ग्रामवासियों ने केक काटकर हर्ष उल्लास के साथ मनाया
दरअशल सपा नेत्री कुँ. रानी रैकवार जन्मदिन के अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के संघर्ष व भारत मे
समाजवाद का परचम लहारने को लेकर श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव व वीरांगना फूलन देवी को याद किया
साथ ही जनता जनार्दन को संदेश दिया 🎙️
मौजूद रहें 👇
गनेश रैकवार
राजनगर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम=भियाताल मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आज भियाताल मे, सपा पार्टी की महिला सभाl से, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुं. रानी रैकवार की अध्यक्षता में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओ ने अखिलेश यादव जी का जन्मदिन केक काटकर एवं बूँदी मिठाई बाँट कर मनाया.. इस दौरान सपा महिला सभा से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुं. रानी रैकवार, चरन सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा, डॉ आई. एम. खान, रिंकू यादव, योगेश यादव, राजेन्द्र यादव, सुमित यादव, आशुतोष यादव, शिबम यादव, सत्यपाल यादव, केशव यादव, नरेश पटेल, कैलाश प्रजापति, नीरज रैकवार,प्रमोद रैकवार मौजूद रहे। जय समाजवाद🇮🇳
क्रांतिकारी
R. K. SONI
सामाजिक कार्यकर्त्ता /पत्रकार
(बुंदेलखंड बहुचर्चित )